लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। उप्र. के पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता सलाहुद्दीन सिद्दीकी ने खदरा स्थित कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सलाहुद्दीन ने कहा कि मतगणना और कई चरणों में धांधली हुई। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए दावा किया कि गरीबों और अल्पसंख्यकों के वोट जानबूझकर काटे गए। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर 2025 तक बिहार में मतदाता संख्या 7.42 करोड़ थी। पहले चरण में 3,75,13,207 लोगों ने मतदान किया (65.08%), जबकि दूसरे चरण में 3,70,13,556 लोगों ने मतदान किया (68.76%)। दोनों चरणों को मिलाकर कुल मतदाता 7,45,26,858 और औसत मतदान प्रतिशत 66.91 फीसदी हुआ। यानी कि कुल वोट 4,98,65,920 पड़ने चाहिए। जबकि मतदान हुआ 7,45,26,858 लोगों का 2,46,60,938 अतिरिक्त वो...