नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- पटना/बेतिया, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को जिताना ही लक्ष्य है। कौन लड़ रहा है, यह नहीं देखना है। बिना किसी भेदभाव के एनडीए के लिए काम करना है। अमित शाह ने शुक्रवार की शाम पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में नेताओं और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। इससे पहले शाह ने बेतिया में चंपारण और सारण की कोर कमेटी के 294 सदस्यों से संवाद किया। पटना में करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में शाह ने नेताओं से कहा कि अभी से सारा काम छोड़कर संगठन के लिए काम करें। बैठक में विभिन्न प्रदेशों से आए 40 प्रवासी प्रभारी तथा प्रदेश के पदाधिकारीगण शामिल थे। उन्होंने कहा कि आप सभी अनुभवी लोग हैं। आपके अनुभव और मेहनत का फायदा चुनाव में संगठन को मिलना चाहिए। ...