नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पिछले एक पखवाड़े से महागठबंधन में सीटों की साझेदारी पर घमासान छिड़ गया। अपने-अपने दावों पर सहयोगी दल ऐसे अड़े कि संवादहीनता की स्थिति पैदा हो गई। 13 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार भी उतार दिए। वीआईपी ने प्रेसवार्ता करने का ऐलान कर कांग्रेस-राजद को सकते में डाल दिया। इसके बाद मान-मनौव्वल शुरू हुआ। लेकिन, अपने-अपने दावों पर अड़ने से सहमति के रास्ते बंद होने लगे। बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत पटना पहुंचे। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इसके बाद रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती दिखाई दी। तेजस्वी और गहलोत दोनों नेताओं ने कहा कि हम एकजुट हैं। गुरुवार को साझा प्रेसवार्त...