पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने आम बजट 2025 पूरी तरह आम लोगों से दूर है। यह बजट हवा-हवाई है जो जमीनी हकीकत से दूर है। जो लोग इस बजट को बिहार का बजट बता रहे हैं उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया। सच तो यह है कि बिहार के लिए केवल घोषणा हुई है। असल में यह बजट गुजरात का बजट है। फ़ूड टेक्नॉलॉजी पार्क की घोषणा अच्छी बात है लेकिन उसमें निवेश कैसे होगा। अगर निवेश नहीं होगा तो रोजगार कहां से मिलेगा। पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्या है लेकिन इस बजट में रोजगार सृजन की दूर-दूर तक कोई व्यवस्था नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...