बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- बिहार को लालटेन नहीं, बिजली युग चाहिए : अनूप गांवों का दौरा कर नेताओं ने एनडीए के समर्थन में मांगा वोट यूपी के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने नालन्दा विस क्षेत्र में किया जनसंपर्क फोटो : 31 नूरसराय 01 : नूरसराय में शुक्रवार को लोगों से जनसंपर्क के लोगों से मिलते यूपी के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। बिहार को लालटेन युग नहीं बिजली युग चाहिए। बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। गांवों की दशा और दिशा बदल चुकी है। गांव की महिलाएं अब खुद का रोजगार चला रही हैं। स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। नीतीश सरकार ने महिलाओं को रोजगार करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है। इसका असर लोगों के बीच दिख रहा है। नूरसराय में शुक्रवार को लोगों से जनस...