जहानाबाद, मई 30 -- अरवल, निज संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित बिक्रमगंज में जनसभा में शामिल होने के लिए अरवल जिले से वाहनों का काफिले के साथ हजारों महिला पुरुष को एकत्रित करते हुए पूरी तैयारी के साथ अहले सुबह भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य इंजीनियर संजय शर्मा के द्वारा भाजपा के झंडा दिखाकर बिक्रमगंज के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास एवं बिहार की उन्नती तरक्की के इतिहास लिखने के लिए बिक्रमगंज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में डंका बजाने के बाद देश के प्रधानमंत्री पहली बार गुरुवार को बिहार पटना आए उसके दूसरे दिन बिक्रमगंज में बिहार के सभी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान बिहार को बड़ी सौगात देकर गए। इस मौके पर भाजपा नेता दीपक शर्मा, जदयू नेता निरंजन कुशव...