भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित वार्षिक आमसभा कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। आमसभा की अगली तिथि 21 सितंबर घोषित की गई है। इससे पहले सोसाइटी के अध्यक्ष नितेश कुमार एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। किंतु सदस्यों की अपेक्षित संख्या बल की मौजूद नहीं होने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि इसी सभागार में अब 21 सितंबर को आमसभा का आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर महाप्रबंधक प्रीतम कुमार यादवेंदु, निदेशक मंडल के सदस्य प्रीति कुमारी, चंदा, पुनीता देवी, रूपेश कुमार, नवल किशोर पासवान, प्रीतम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...