पटना, मई 15 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि विगत दो दशकों में सूबे में आज शायद ही कोई ऐसा घर हो, जिसे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिला हो। श्री झा गुरुवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में पार्टी की नवगठित राजनीतिक सलाहकार समिति की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब कार्यभार संभाला था, उस समय बिहार में हालात बेहद चिंताजनक थे, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार की छवि को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। उनका ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से रहा है कि वे जो कहते हैं, वही करते हैं। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब हम विकास के नाम पर वोट देने की बात करते हैं, तो जनता स्वतः समझ जाती है कि बात नीतीश कुमार की ही हो रही है। हमारे नेता के नेतृत्व और व्यक्तित्व पर उंगली उठान...