नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- बिहार के अररिया जिले के रहने वाले छात्र सौरव शक्ति को अमेजन कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। सौरव अभी आईआईटी धनबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र है। सौरव को यह जॉब ऑफर ऑफ कैंपस अमेजन जापान ने दिया है। उनकी जॉब पोस्टिंग जापान की राजधानी टोक्यो में होगी। एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज मिलने पर फारबिसगंज में सौरव के परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी मिलते ही सौरव शक्ति की मां रानी कुमारी की आंखें खुशी से छलक उठीं। सौरव तीन भाई-बहन में बड़े हैं। दोनों भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं। सौरव ने बताया, " मेरी इंटर तक की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई। जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के बाद साल 2021 में आईआईटी धनबाद में नामांकन लिया...