मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। इन्सानियत सेवा समिति द्वारा गुरुवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम भेजे गए ज्ञापन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सरकारी कार्यक्रम के दौरान महिला का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी व इस्तीफे की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि बीती 15 दिसंबर को बिहार राज्य में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सार्वजनिक मंच पर महिला के मुंह से हिजाब हटाया गया, जो अत्यंत अशोभनीय और निंदनीय कृत्य है। समिति ने राष्ट्रपति से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाए। यह भी मांग की गई कि नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से संबंधित महिला से माफी मांगें और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...