मोतिहारी, अक्टूबर 19 -- सिकरहना, निसं। गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद कुमार सावंत ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारत व बिहार को विकसित करने के लिए फिर से एनडीए सरकार बनाना है। सरकार ने प्रत्येक घरों में बिजली, सड़क, गैस सिलेंडर, शौचालय पहुंचाया है यह सब सिर्फ नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार की देन है। उन्होंने लालू राज की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय यहां गुंडा व जंगल राज था। किसी को कोई सुविधा नहीं थी। वे शनिवार को ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में ढाका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल के नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सह आशीर्वाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार चार पिलर पर चलती है। एक पिलर युवा शक्ति, दूसरी नारी शक्ति, तीसरी किसान शक्ति व चौथी गरीब कल्याण। हमारी सरकार युवाओं को शिक्षा देने ...