जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल निज संवाददाता। बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में मतदान के लिए अरवल विधानसभा क्षेत्र के कुदरासी, मदन सिंह के टोला, परासी सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सबों के लिए ऐतिहासिक विकास हुआ है। विकास कार्य को देखते हुए सभी लोग एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि अरवल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की जीत होने के बाद अरवल का ऐतिहासिक विकास होगा। माले के विधायक के द्वारा विकास को पूर्ण रूप से बाधित किया गया है। फोटो- 09 नवम्बर अरवल- 11 कैप्शन- अरवल विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में वोट मांगते मंत्री हरी सहनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...