नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बिहार में मतदान को लेकर दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के लिए सफर कर रहे हैं। ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। शनिवार को दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से कुल 27 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया गया। शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मुकाबले आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों की अधिक भीड़ देखने को मिली। अधिकारियों का मानना है कि मतदान के लिए बड़ी संख्या में यात्री रविवार को भी स्टेशन पर आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार बिहार में मतदान के पहले चरण को लेकर बड़ी संख्या में यात्रियों ने दिल्ली से सफर किया था। बीते मंगलवार को भारी भीड़ के चलते वरिष्ठ अधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ा था। इसे ध्यान में रखते हुए शनिवार एवं रविवार के लिए स्टे...