पटना, सितम्बर 5 -- बिहार के लिए नीतीश कुमार की अहमियत पर चर्चा होगी। फेसबुक लाइव के जरिये जदयू इसका आयोजन करेगा। जदयू की ओर से अलग-अलग विषयों पर फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को पहले दिन इस विशेष कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार बिहार के लिए क्यों जरूरी हैं, विषय पर चर्चा होगी। इसे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे सतत विकास, सुशासन और कल्याणकारी नीतियों की विस्तार से चर्चा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...