मधुबनी, नवम्बर 3 -- मधुबनी । यूपी के गन्ना मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए हीं सही विकल्प है। वे लौकहा विधान सभा के खुटौना दुर्गा मंदिर परिसर में जद यू प्रत्याशी सतीश कुमार साह के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार का चुनाव दो लोगों के बीच है। नौंवी फेल तेजस्वी यादव को वोट देना चाहेगें या छठ मैया का अपमान करने वाले पप्पू को। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यो पर भी विस्तार से डाले। वे महिलाओं को रोजगार के लिए दस हजार रुपये रोजगार के लिए देने, 125 यूनिट बिजली फ्री करने तथा पेंशन की राशि बढ़ाये जाने पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...