नोएडा, नवम्बर 24 -- - किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की आशंका नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 के होटल में बिहार के एक युवक की रविवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला। पुलिस को मौके पर ढेर सारी दवाइयां मिली हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को चोटपुर कॉलोनी स्थित ग्रैंड होटल के कर्मचारियों ने सूचना दी एक युवक बिहार के जिला कटियार का रहने वाला है। वह पिछले तीन माह से होटल के कमरे में 800 रुपये प्रतिदिन किराया देकर ठहरा हुआ है। रविवार रात को दरवाजा खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो युवक बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसकी पहचान 45 वर्षीय विकास के रूप में हुई। तहकीकात के दौरान पुलिस को कमरे में कई दवाइयां भी मिलीं। इसे देख...