रिषिकेष, नवम्बर 23 -- बदरीनाथ नेशनल हाईवे स्थित कौड़ियाल बैंड पर ट्रक और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर में बिहार निवासी यात्री जख्मी हो गया। साथियों ने उसे घायल अवस्था में एम्स में भर्ती कराया। गंभीर चोटें लगने की वजह से यात्री की एम्स में मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों ही वाहनों के अज्ञात चालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना 18 नवंबर को हुई थी। पीड़ित अनिल कुमार निवासी स्पोर्टस क्लब रोड, छतौनी, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार ने तहरीर दी। बताया कि उनका बेटा आदर्श कुमार उत्तराखंड में साथियों के साथ घूमने आया था। 18 नवंबर को उसके दोस्तों ने सूचना दी कि वापस लौटते हुए उनके टेंपो ट्रैवलर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया है। आदर्श को एम्स में भर्ती करा द...