अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर राजकीय रेलवे पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। बिहार के रेल यात्री का साबरमती एक्सप्रेस से गायब हुआ बैग खोज निकाला। महत्वपूर्ण कागजों वाला बैग यात्री के सिपुर्द किया। यात्री की ओर से जीआरपी की जमकर प्रशंसा की गई है। बिहार प्रांत के जनपद मधुबनी के झांझरपुर निवासी अभिषेक कुमार चौधरी साबरमती एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। उनका बैग अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर किसी ने गायब कर दिया। अभिषेक ने फोन से जीआरपी को सूचना दी और बताया कि लाल रंग का बैग जिसमें कपड़ा, उपयोगी सामान व कागजात है, उसे किसी ने ट्रेन से उतार लिया है। सूचना पर प्लेटफार्म ड्यूटी के जीआरपी के अधिकारी ने बैग को तलाश कर अपने कार्यालय में यात्री अभिषेक चौधरी को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...