जौनपुर, अक्टूबर 31 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाने जा रही है तथा तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय आरएसएस देश की जनता को प्रताणित कर रहा है। यह बातें उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद के सिंह के प्रणवम स्कूल स्थित आवास पर बुधवार की रात आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बीते नौ अक्तूबर को लखनऊ में हुई बसपा की जनसभा पर कटाक्ष करते कहा कि बसपा प्रमुख मायावती दलित हित की बातों को बोलने के बजाय भाजपा सरकार की सहयोगी दल बनकर प्रदेश में कार्य कर रही हैं। आठवें वेतन आयोग की मंजूरी को उन्होंने मात्र जुमला बताया। अमित शाह के एक बयान का वीडियो दिखाते हुए अजय राय ने कहा कि चुनाव आयोग इस समय मोदी की जेब में है। चुनाव आयोग वही करता है ज...