पाकुड़, मई 28 -- लिट्टीपाड़ा। लिट्टीपाड़ा पुलिस ने साईबर अपराध के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के भोक्तापुरा गांव निवासी कार्तिक कुमार टुडू को मंगलवार को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। आरोपी थाना में उपस्थित होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव निवासी कार्तिक कुमार रविदास ने बीते दस अक्टूबर को थाना में लिखित आवेदन देकर अपने खाता से तीन किस्तों में 86500 रुपए अवैध तरीके से निकासी करने का शिकायत किया था। शिकायत के आधार पर थाना में कांड संख्या 40/24 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू किया गया। जांच में बिहार के कार्तिक कुमार टुडू की संलिप्ता पाया गया। इसके पश्चात कार्तिक टुड...