गिरडीह, नवम्बर 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अलपीटो पंचायत के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है। पंचायत के हेठली बोदरा निवासी अर्जुन कुम्हार की मौत बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी थाना अंतर्गत रिफायनरी में हो गई है। वह वहां रहकर मजदूरी करता था। उसकी मौत कैसे हुई है यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है मगर संबंधित थाना पुलिस के द्वारा घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा बरामद शव में यह स्पष्ट दिख रहा है कि उसकी गर्दन में रस्सी बंधी हुई है। बिष्णुगढ़ थाना प्रभारी सपन कुमार महथा को इसकी सूचना मिली तब उन्होंने चौकीदार भेजकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। शव लाने के लिए परिजन बेगूसराय के लिए निकल गए हैं। परिजनों की मानें तो अर्जुन कुम्हार सीधा ल...