दुमका, नवम्बर 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बिहार सरकार में पर्यावरण एवं पर्यटन विभाग के मंत्री राजू कुमार सिंह मंगलवार को प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस अवसर पर बासुकीनाथ में उनके तीर्थ पुरोहित सुशील झा के द्वारा भोलेनाथ के पूजन हेतु सविधि संकल्प कराकर षोडशोपचारों से बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना कराई। बाबा बासुकीनाथ के मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना कराने के बाद पर्यटन मंत्री को पुरोहितों ने माता पार्वती, काली और राजराजेश्वरी पीतांबरा बगलामुखी माता के मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और मंदिर कर्मी मौजूद थे। फोटो11दुमका-204, कैप्शन-बासुकीनाथ में भोलेनाथ की आरती करते बिहार के पर्यटन मंत्री व अन्य -- यूपी के पूर्व मंत्री अनंत मिश्र अंतु ने फौजदारी दरबार में लगाई हाजिरी जरमुंड...