नालंदा, जुलाई 13 -- बिहार में एक किसान को धारदार हथियार से काट डाला गया। नालंदा जिले में सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में शनिवार की देर रात एक किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक 58 वर्षीय किशोरी यादव, स्वर्गीय रामेश्वर यादव के पुत्र थे। वह खेत में पटवन (सिंचाई) करने के बाद खेत के बगल में सड़क किनारे सो रहे थे। उसी दौरान पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उन पर हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। नालंदा में 24 घंटे के अंदर हत्या की तीसरी वारदात हुई है। मृतक के पुत्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका ननिहाल इसी गांव में है और वर्ष 2022 में गांव के ही सकलदीप यादव से उनका मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिला...