चंदौली, सितम्बर 16 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया पुलिस ने धनरियां माफी गांव के काली मंदिर के समीप सोमवार को दो अंतर्राज्यीय तस्करों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार सफेद बोरी में शराब भरकर धनरियां गांव के रास्ते होकर बिहार जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस में धनरिया गांव के काली मंदिर के समीप से स्प्लेंडर सवार दो तस्करों को बोरी में शराब भरकर ले जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर 45 सीसी ब्लू लाइन देशी शराब पकड़ी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अंतर्राज्यीय शराब तस्कर अशफाक और हसनैन बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी हैं। जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ह...