सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान। जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य विजय प्रसाद वर्मा ने बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड बहुमत के लिए राज्य की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता का अपार जनविश्वास का प्रमाण का ही नतीजा है कि यह विजय इतिहास के पन्नो मे स्वर्ण अक्षरों मे दर्ज होने वाली उपलब्धि है। एनडीए को प्राप्त यह अभुतपूर्ण जन समर्थन आने वाले समय मे बिहार को और अधिक समृद्ध उन्नत और प्रगतिशील मार्ग में आगे बढ़ाने की शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने जनता को इस भरपूर बहुमत देने के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...