भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सबौर स्थित बिहार कृषि कॉलेज (बीएसी) का रविवार को 117 साल पूरा हो गया। इसकी स्थापना 17 अगस्त 1908 को हुई थी। कॉलेज भवन की नींव वर्ष 1903 से 1908 के बीच बंगाल के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे सर एंड्रयू हेंडरसन लीथ फ्रेजर ने रखी थी। इसका शिलापट्ट वर्तमान समय में भी बीएसी के मुख्य भवन में मौजूद हैं। अब तक संस्थान ने 20 हजार से अधिक स्नातक और दो हजार से अधिक स्नातकोत्तर कृषि विशेषज्ञों को तैयार किया है। जो देश-विदेशों में अपनी सेवा दे रहे हैं। यह कॉलेज बिहार कृषि विवि (बीएयू), सबौर का हिस्सा है। स्थापना दिवस के मौके पर अवकाश के कारण सादे समारोह में कॉलेज के वैज्ञानिक, विद्यार्थी सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आजादी से पहले वर्ष 1934 में बीएसी ने भा...