बेगुसराय, जनवरी 5 -- बेगूसराय। उत्तराखंड के महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के कथित बयान को लेकर लोगो के तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक डॉ. जितेंद्र राय ने इसे न केवल बिहार की महिलाओं बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पैसे में तौलने वाली सोच बीमार मानसिकता की उपज है और यह बयान वक्ता की अज्ञानता को दर्शाता है। डॉ. जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार की धरती ने देश को अनेक गौरवशाली महिलाएं दी हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से राष्ट्रीय पहचान बनाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...