पटना, सितम्बर 28 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार की महिलाएं पूरी तरह एनडीए के साथ हैं। राजद और कांग्रेस के खोखले वादों पर महिलाएं भरोसा नहीं करेंगी। विगत 20 वर्षों के एनडीए शासनकाल में महिलाओं के हित में सरकार ने कई बड़े फैसले लेकर उन्हें क्रियान्वित किया है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं। इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। बाद में व्यापार के विस्तार के लिए और दो लाख रुपए तक मिलेंगे। पांडेय ने कहा कि एनडीए सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपए महीने से बढ़ाकर 1100 करने से मह...