छपरा, जुलाई 14 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के विक्रमपुर गांव में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए जनसुराज की नेत्री डॉ. नूतन कुमारी ने कहा कि इस बार बिहार को बदहाली से निकालने के लिए लोगों के सामने विकल्प के रूप में जनसुराज सामने है जिसपर बिहारियों को पूरा भरोसा है। जनसभा में जनसुराज के जिला व प्रदेश के पदाधिकायों के साथ साथ मंच से स्थानीय वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने एक स्वर से बिहार में बेहतर व्यवस्था के लिए जनसुराज को लाने का आह्वान किया। जनसभा में राहुल सिंह, उर्मिला सिंह, रामपुकार मेहता, सुरेश सिंह, बाबर खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजनंदन राय, प्रीति रानी, नवनीत राय, उषा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने किया। मांझी पैक्स भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दाउदपुर(दाउदपुर...