जमशेदपुर, मार्च 11 -- बिहार से टाटानगर आ रही ट्रेनों से चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ट्रेन से उतरकर लगभग रोज यात्री टाटानगर रेल थाना में शिकायत दर्ज करा रहे हैं। रविवार को डिमना रोड निवासी महिला आर कुमारी का पर्स बिहार के किऊल स्टेशन पर थावे छपरा टाटानगर एक्सप्रेस से चोरी हो गया। महिला ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराई है। महिला ने रेल पुलिस को बताया कि पर्स में मंगलसूत्र व पांच हजार रुपये समेत अन्य सामान थे। रेल पुलिस ने महिला के बयान को कार्रवाई के लिए किऊल जीआरपी में भेज दिया है। इससे पूर्व आदित्यपुर निवासी रिटायर शिक्षक सुरेंद्र मोहन प्रसाद की पत्नी के जेवर व रुपये हजारीबाग में आनंद-विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से चोरी हो गए थे। दरभंगा निवासी गणेश मंडल की पत्नी के गहने व रुपये छपरा-टाटानगर एक्सप्रेस ...