लखनऊ, नवम्बर 14 -- बिहार में एनडीए की जीत पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ. नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, संतोष सिंह, रामचंद्र प्रधान ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। नीरज सिंह ने कहा कि यह भाजपा की विचारधारा और जनता की अपेक्षाओं की जीत है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता का एनडीए सरकार के प्रति विश्वास की प्रतीक है। महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, सीता नेगी, अर्चना साहू, साकेत शर्मा, सत्येंद्र सिंह, संकेत शर्मा, प्रमोद सिंह, शादाब आलम,अमित त्रिपाठी शामिल थे। महानगर कार्यालय में ...