हापुड़, नवम्बर 14 -- बिहार राज्य में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद गढ़, सिंभावली बहादुरगढ़ क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। यहां उन्होंने बिहार में विकास की जीत होने की बात कहीं। बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने पर सिंभावली ब्लाक प्रमुख शिवानी यादव के कैंप कार्यालय पर भाजपा नेता सतपाल यादव के नेतृत्व में भाजपा और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर, मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान सतपाल यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में हो रहे लगातार विकास कार्यों और बिहार में नितिश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए वोट के माध्यम से अपना फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बा...