महोबा, नवम्बर 15 -- कुलपहाड़, संवाददाता। बिहार चुनाव के परिणाम के बाद भाजपाईयों ने विजय जूलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार की जनता ने सत्य का साथ दिया और परिणाम पूरे देश के सामने है। शनिवार को नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गोंदी तिराहा में बिहार की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। उत्साह से भरे पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्नाथ की रणनीति के परिणाम है। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ कमलेश सक्सेना ने कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजर थी। इस मौके पर मानवेंद्र सिंह, बृजेंद्र द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रह...