जहानाबाद, अप्रैल 24 -- कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा माले पार्टी का स्थापना दिवस कुर्था प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर, हेलारपुर, चिरारी बिगहा, सेवाविगहा गांव में मनाया गया। जहां पार्टी का झंडा तोलन कर शहीद वेदी पर फूल माला चढ़ाकर तथा शहीदों के याद में एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने केंदीय कमिटी का आह्वान पत्र भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार से छुटकारा चाहती है। बिहार के चुनाव में भाजपा- जदयू की सरकार को जनता सबक सिखाए और सत्ता से बेदखल करे तभी गरीबों, मजदूरों, किसानों का राज्य स्थापित होगा और विहार विकास की और बढ़ेगा। समारोह में बृजबिहारी यादव, बाबुआनंद यादव, गोवर्धन यादव, रविंद्र दास, कमलेश मांझी, विनोद मांझी, बालस...