आरा, नवम्बर 4 -- -भोजपुरी के पावर स्टार ने जगदीशपुर, संदेश, अगिआंव और बड़हरा विधानसभा क्षेत्रों में की जनसभाएं जगदीशपुर/उदवंतनर/अगिआंव/बड़हरा, हि.टी.। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने जगदीशपुर, संदेश, अगिआंव और बड़हरा विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को जनसभाएं की और कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है। इस बार विकास को लेकर एनडीए फिर जीत रहा है। जगदीशपुर नगर के सवारथ साहु खेल मैदान में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के समर्थन में दोपहर करीब सवा बजे चुनावी सभा को संवोधित किया। बाबू वीर कुंवर सिंह और बिहारी स्वभिमान को लककारते हुए कहा कि हां हम बिहारी हैं। जगदीशपुर के बारे में बचपन से ही जानत बानी-खौलत खून बहत नस-नस में देख के गुलामी पाकल मोछिया पर जवानी आईल कुंअर के। आगे गीत के माध्यम से कहा-हई बोलतअ बिहार, सुनी पवन के...