पूर्णिया, मार्च 5 -- पूर्णिया। जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बजट में बिहार के सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज का प्रावधान स्वागतयोग्य है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी प्रखंड में महाविद्यालय के लिए बजट 2025-2026 में प्रावधान किए हैं, यह एक शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति है। बिहार के सभी प्रखंड में महाविद्यालय हो इसके लिए शिक्षा मंत्री रहे विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी एवं वर्तमान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए जनता दल यू प्रदेश कार्यालय में अनेक बार उनसे मिलकर मांग भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सदन और जनता के समक्ष जो बजट प्रस्तुत किया वह जनहित और बिहार हित में खुशहाली का प्रतीक है । बजट में पूर्णिया हवाई सेवा जल्द शुरूआत होगी। सच मायने में यह खुशी...