पटना, अक्टूबर 8 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 से अब तक किए कार्यों के कारण बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। बिहार मोदी का मुरीद हो चुका है। वहीं, मोदी बिहार का हो चुके हैं। श्री पटेल ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2014 के बाद से बिहार में विकास की दिशा में ठोस कार्य हुए हैं। केंद्र सरकार ने बिहार को विकास को मुख्यधारा में लाने के लिए हर क्षेत्र में ऐतिहासिक योजनाएं दीं और उनके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया। बुनियादी ढांचा का विकास बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2014 की तुलना में दोगुनी से अधिक हुई। पटना-गया-डोभी, भागलपुर-बिहपुर और दरभंगा-सहरसा मार्ग जैसे प्रमुख हाईवे प्रोजेक्ट पूरे हुए। गंगा नदी पर 17 से अधिक पुलों का निर्माण या निर्माणाध...