प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- जीआरपी ने बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर मोबाइल चोरी के आरोप में बिहार के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी प्रभारी एके सिंह ने बताया कि छपरा, बिहार निवासी प्रदीप प्रसाद को प्लेटफार्म नंबर के पास से दरोगा अरविंद यादव ने पकड़ा। उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। आरोप है कि वह ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...