पटना, दिसम्बर 27 -- राज्य सरकार ने देश-विदेश के उद्यमियों को बिहार आकर सीधे उद्योग लगाने का ऑफर दिया है। इसके लिए 9.50 लाख वर्गफीट में प्लग एंड प्ले शेड का निर्माण किया गया है। यहां उद्यमियों को किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं करना है। वे सीधे संबंधित क्षेत्र में आकर अपना उद्योग स्थापित कर सकेंगे। उद्योग विभाग ने प्लग एंड प्ले शेड को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने प्लग एंड प्ले शेड में तमाम सुविधाओं का बंदोबस्त किया है। पूरे क्षेत्र को विकसित किया गया है। वहां बिजली के साथ-साथ तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। खासकर मुजफ्फरपुर और बिहटा में कई बेहतरीन सुविधायुक्त प्लग एंड प्ले शेड का निर्माण किया गया है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी उद्यमियों के लिए ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उद्योग विभाग ने पिछले दिनों प्लग एं...