अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़। पक्की सराय के प्रसिद्ध बिहारी जी मंदिर में नवरात्रि के उपलक्ष में मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ। आयोजन 22 अगस्त से चल रहा था और इसका समापन मां चामुंडा की महाआरती के साथ हुआ। मां चामुंडा के दरबार को फूल बंगले से सजाया गया। विक्रांत वार्ष्णेय के नेतृत्व में महा आरती हुई। समाजसेवी वेद प्रकाश वार्ष्णेय ने मां चामुंडा का शृंगार किया। भक्तों ने 108 दीपक जलाकर आराधना की। मीडिया प्रवक्ता गौरव वार्ष्णोय ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से नवरात्रि मनाई गई। पंकज गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय, श्याम वार्ष्णेय, बिल्लू वार्ष्णेय, देवेश वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...