बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- 4 ने होटल में ली शरण, 3 युवक भाग निकले घूमने के लिए 5 सितंबर को नेपाल में किया था प्रवेश प्रशासन से की सुरक्षित घर वापसी का इंतजाम करने की अपील फोटो : नेपाल - नेपाल के लोअर मकवानपुर में फंसे बिहारशरीफ के युवक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हॉस्पीटल मोड़ के पास रहने वाले सात युवा घूमने के लिए नेपाल गये थे। पांच सितंबर को उन्होंने नेपाल में इंट्री की थी। दो-तीन दिन से बिगड़े हालात के कारण सभी वहीं फंस गये हैं। इनमें से चार युवकों ने एक होटल में शरण ले ली है। जबकि, तीन युवक बुधवार को वहां से किसी तरह भाग निकले हैं। फिलहाल चारों युवक रक्सौल सीमा से करीब 100 किलोमीट दूर नेपाल के लोअर मकवानपुर नाम की जगह पर फंसे हुए है। प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। सुबोध कुमार, संजीव कुमार, विपिन सिंह ...