सहरसा, सितम्बर 1 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। खादी भंडार बिहरा के प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों की जांच की गई। शिविर में डा. परितोष कुमार अमर ने मरीजों की जांच करते हुये आवश्यक सुझाव दिये। डा. परितोष ने शिविर में आये लोगो को स्वस्थ जीवन के लिये कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिसमें जीवनशैली में बदलाव, नियमित व्यायाम, स्वच्छता बनाये रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का जांच कर निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में बीएमसी दिनेश लाल दास, संतोष वर्मा, शुशांत राज, आर्यन दत्ता, दौलत कुमार, चुन्नू कुमार सहित अन्य लोग जुटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...