भागलपुर, जनवरी 31 -- प्रखंड अंतर्गत बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पटना के आलोक में बुधवार को बिहपुर-जमालपुर किसान उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड ने बिहपुर कार्यालय में आमसभा के लिए एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में बिहपुर, जमालपुर के किसान, उत्पादक, संगठन सहकारी समिति लिमिटेड एफपीओ के अध्यक्ष बैद्यनाथ झा के द्वारा विभागीय पदाधिकारी के द्वारा रूप में अजित आजाद सहकारी प्रशिक्षण का स्वागत किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व पैक्स अध्यक्ष वैद्यनाथ के द्वारा की गई। वहीं विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप बिंदुओं पर, जैसे एफपीओ के उद्देश्य की स्पष्ट जानकारी, एफपीडी द्वारा किए जाने वाले संभावित कार्य की रूपरेखा आदि के बारे में चर्चा की गई और निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...