भागलपुर, जुलाई 9 -- बिहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होगा। मड़वा पश्चिम पंचायत में मुखिया पद के उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। मड़वा पश्चिम पंचायत में 13 बूथों पर 7,655 मतदाता, पंचवर्षीय काल में दूसरी बार नए मुखिया को चुनेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। वहीं धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर एक में पंच के प्रत्याशी निर्विरोध हैं। जबकि झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर तीन में एक पंच समेत बभनगामा पंचायत के वार्ड दो में वार्ड सदस्य पद के लिए एक-एक बूथ पर उपचुनाव हो रहा है। मतदान ईवीएम से होगा। वहीं पंचायत में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार सोमवार को ही थम गया। इधर, बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने बताया कि मतगणना 11 जुलाई को होगा। वहीं बुधवार को होने वाली मतदान की सारी तैयारी ...