भागलपुर, अगस्त 8 -- प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जो दर्जनों गांवों के लिए इलाज का प्रमुख केंद्र है। पिछले पांच दिनों से गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। अस्पताल में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह ठप है। जिससे मरीजों, उनके परिजनों, डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को 300 मीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। प्रसव के लिए भर्ती महिलाएं भी पानी के लिए परेशान हैं। मरीजों के परिजनों ने बताया कि कर्मचारियों को कई बार मौखिक शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय सतीश यादव ने इस अनदेखी को शर्मनाक बताया और जिला स्वास्थ्य विभाग से तत्काल समाधान की मांग की। अस्पताल प्रभारी डॉ. मुरारी पोद्दार ने बताया कि मरीजों के लिए पानी के जार की व्यवस्था की गई है और टेक्निशियन को सूचित कर जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। ...