पटना, नवम्बर 19 -- बिहटा स्थित उन्नत कोल्ड स्टोरेज की गैस पाइप लाइन में अमोनिया के रिसाव से मंगलवार की शाम अफरा तफरी मच गई। गैस पूरे इलाके में दूर-दूर तक फैल गया। जिससे राहगीर और पास के मोहल्ले में रहने वाले लोगों की आंख नाक में जलन होने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल एनडीआरएफ टीम को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पर रिसाव को बंद किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया आगरानंद पासवान ने बताया कि रास्ते से गुजर रहा था। तभी लोगों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज से गैस लीक हो रहा है। उनके आंख-नाक में जलन व दम घुट रहा है। किशनपुर के सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी। तब तक मोहल्ले लोग निकलकर बाहर आ चुके थे और वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा ...