मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी। भाकपा ( मार्क्सवादी) बिस्फी लोकल कमेटी की बैठक शनिवार को हुई। बैठक सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव की मौजूदगी में हुई। अध्यक्षता विन्दु यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव ने कहा कि बिस्फी में 15 एवं 16 जून को दो दिवसीय सीपीएम का पाठशाला लगाया जाएगा। जिस पाठशाला में सीपीएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य प्रख्यात मार्क्सवादी शिक्षाविद कामरेड बादल सरोज भाग लेंगे। सीपीएम जिला कमिटी सदस्य और लोकल कमिटी के सचिव 200 सीपीएम के नेता कार्यकर्ता क्लास में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है। जिसमें स्वगताध्यक्ष श्रीमती शीला देवी पूर्व प्रखंड प्रमुख विस्फी और सचिव बाबूलाल महतो एवं कोषाध्यक्ष बिन्दु यादव को बनाया गया है। कमिटी के सदस्य अंचल सचिव बाबूलाल महतो, ललित कुशवाहा, सी...