कोटद्वार, नवम्बर 14 -- नगर निगम के अंर्तगत देवी रोड़ स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में खेल सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है। प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चौथे दिन की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बिस्कुट रेस में ग्रंथ प्रथम, आरव नेगी द्वितीय एवं अक्षांत तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आराध्या प्रथम, वैष्णवी द्वितीय एवं गर्विता तृतीय स्थान पर रही। फ्राग रेस बालक वर्ग में अनिक ने पहला, रौनक ने दूसरा और अबु हुरैरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में श्रेयांसी पहले, एंजिल दूसरे और परिधि तीसरे स्थान पर रहे। प्राइमरी वर्ग म्यूजिकल रेस में अवनी और अदिति बड़थ्वाल ने पहला, कृतिका और शिवांशी ने दूसरा और त्रिशा और अनिष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बॉस्केटबॉल बा...