बरेली, दिसम्बर 23 -- आंवला। बिसौली रोड पर मनौना गांव के समीप रविवार को नव दंपति से लूट की वारदात को पुलिस संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने दंपति की कॉल डिटेल निकलवाई है। गांव कसूमरा निवासी कमरुल की बहन मुस्कान की शादी 15 दिन पहले बदायूं जिले के उघैती थाने के फतेहपुर निवासी अब्दुल से हुई थी। रविवार को उसके बहन-बहनोई बाइक से कसूमरा आए थे। शाम को दोनों बाइक से गांव मनौना निवासी भांजे आमिर के साथ निकले। आरोप है कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनको रोक लिया और तमंचा सटाकर उसकी बहन से जेवर और नकदी लूट ली। इस घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है, कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, परिजन विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। महिला से जेवर छीने गए, लेकिन महिला के कोई खरोच नहीं है। पीड़ितों का कहना है कि लुटेरे लू...