बदायूं, फरवरी 20 -- रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा कमला देवी एवं लाला ओंकार नाथ अग्रवाल की स्मृति में दो मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह नौ बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक चलेगा। रोटरी दिनेश मधु हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित 16 वां रक्तदान शिविर दो मार्च को रोटरी दिनेश मधु आई हॉस्पिटल पर आयोजित किया जाएगा। शिविर में रक्तदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...